लगातार बढ़ोतरी की ओर मुखातिब सर्राफे बाजार में सोने ने शुक्रवार को एक नई ऊंचाई को छू लिया। शुक्रवार को सोने की कीमत 13 हजार रुपये प्रति दस ग्रम पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबार से जुड़े एक पदाधिकारी के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 15000 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई को भी पार कर सकती है। मुंबई के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की बिक्री 13,035 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गई वही कोलकाता के बाजार में इसकी कीमत 13,160 रुपये प्रति दस ग्राम तक देखी गई।
सोना अमेरिका में भी अबतक की अपनी सबसे अधिक कीमत पर है। वहां इसकी कीमत प्रति दस ग्राम 1000 डॉलर पर बताई गई है। रिध्दीसिध्दी बुलियन लिमिटेड के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक सोने की कीमत इन दिनों देसी व विदेशी दोनों ही बाजार में नई ऊंचाई पर है।
उनका मानना है कि निकट भविष्य में यह कीमत 12500 रुपये पर भी आ सकती है लेकिन बाजार के रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि सोने का भाव भारतीय बाजार में 15,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है तो अमेरिका में यह 1200 डॉलर प्रति दस ग्राम पर जा सकता है।
बाम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया कहते हैं, बीते दिनों सोने की मांग में काफी कमी आई है और मांग में तभी हलचल होती है जब मूल्य में उतार-चढ़ाव होता है।
ऐसे में सोने की कीमत 12,700 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है और फिर मार्च के अंतिम सप्ताह तक इसकी कीमत बढ़कर 13,500 की नई ऊंचाई पर जा सकती है।