ऊंचे बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में मजबूती बरकरार रहने से शुक्रवार को सोना लुढ़ककर 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया। वायदा सोना 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,694.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो 8 जून के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। इस सप्ताह इसमें 2 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिकी स्वर्ण वायदा 0.4 प्रतिशत कमजोर ओकर 1,694 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अमेरिकी 10 वर्षीय बॉन्ड दरें 1.5 प्रतिशत से ऊपर बनी रहीं, जबकि डॉलर चढ़कर तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा गया। सीएमसी मार्केट्स यूके के मुख्य बाजार विश्लेषक माइकल हेसन ने कहा, ‘बॉन्ड प्रतिफल में तेजी आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी का परिणाम है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भी इसकी पुष्टि की है।’ पॉवेल ने गुरुवार को उधारी को नरम बनाए रखने के अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि जहां प्रतिफल में वृद्घि स्पष्ट थी, वहीं उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं है कि फेडरल को इसे नीचे लाने के लिए हस्तक्षेप करना होगा। हेसन ने कहा, ‘यदि हमें मजबूत पेरोल डेटा मिलता है तो इससे
प्रतिफल और ज्यादा मजबूत होगा और इससे सोने की चमक और ज्यादा फीकी पड़ सकती है।’
