देश के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमत एक महीने के न्यूनतम स्तर तक चली गयी। बाजार में 210 रुपये की गिरावट के बाद सोने का भाव 12,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
विदेशों में सोने का भाव प्रति औंस 916.40 डॉलर तक जा पहुंचा। जानकारों के अनुसार, मांग घटने, डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के चलते सोना कमजोर हुआ है। देश में इस समय शादी-विवाह और त्योहारों के मौके नहीं हैं। इस वजह से सोने की मांग काफी कम हो चुकी है।
इसके अलावा, दुनिया के तीन शीर्ष उपभोक्ताओं में से दो देशों अमेरिका और जापान से खबर है कि वहां कच्चे तेल की मांग में कमी आयी है। इससे कच्चे तेल की कीमत थोड़ी घटी है। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी वाले कच्चे तेल में गुरुवार को 12 सेंट की कमी हुई और यह 124.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, बाजार में इस समय ऐसी धारणा है कि सोने की कीमत बहुत ऊंची जा चुकी है लिहाजा इसमें कमी होने की पूरी गुंजाइश है। इस वजह से फिलहाल कोई भी थोक विक्रेता खरीदारी करने से परहेज कर रहा है।