वैश्विक मंदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 150 रुपये की हानि के साथ 11850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।
औद्योगिक इकाइयों और सटोरिया लिवाली कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 16600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक बाजार में सोने के भाव 21. 90 डॉलर की गिरावट के साथ इस माह के निचले स्तर 707. 89 डॉलर प्रति औंस रह गए।
घरेलू बाजार में सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 150-150 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 11850 रुपये और 11700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 10350 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 275 की गिरावट के साथ 16600 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 131 रुपये की हानि के साथ 16627 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।