सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में 405 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली।
स्टॉकिस्टों की जबर्दस्त मांग और मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। औद्योगिक मांग के चलते चांदी के मूल्यों में भी सुधार हुआ।
स्टॉकिस्टों की ओर से मांग लगातार बने रहने और शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए बाजार धारणाएं मजबूत हुईं जिससे सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई।
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के कमजोर होने के कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती आई। लंदन में सोने की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने का हाजिर भाव लंदन में 822.10 से 824.10 डॉलर प्रति औंस रहा।
उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने की संभावनाओं और डॉलर में आई नरमी से कल सिंगापुर में सोने की कीमतों में प्रतिशत बढ़ोतरी के नजरिये से तीन सप्ताह में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई।
स्थानीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने (99.5 प्रतिशत शुद्ध) की कीमतें 405 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ कर 12,865 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं।