गुरुवार को सोना पिछले सारे रिकार्डों को तोड़ते हुए 13,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ज्यादा खरीदारी की वजह से कीमतों में तेजी का रुख है। लंदन सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें चढ़कर 995 डॉलर प्रति आउंस तक जा पहुंची। डॉलर में लगातार आ रही कमजोरी और सोने की बढ़ती मांग के चलते निवेशकों के लिए यह क्षेत्र सुरक्षित निवेश और फायदे का सौदा बनता जा रहा है।स्टैंडर्ड सोना और आभूषण में गुरुवार को 400 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। अब सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम क्रमश: 13,050 के स्तर पर पहुंच गई हैं।
उधर, गुरुवार को चांदी का हाजिर मूल्य 25,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जो पिछले 27 वर्षों में सर्वाधिक है। हालांकि चांदी के सिक्के में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई।
