विश्व बाजार में सोने की गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने के भाव में मजबूती का रुख रहा।
बताया जा रहा है कि शादी-ब्याह के मौसम के कारण सोने के दाम में 15 रुपये प्रति दस ग्राम की मजबूती देखी गयी।सोने की कीमत दिल्ली के सर्राफा बाजार में प्रति दस ग्राम 11,780 रुपये देखी गयी। आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी के कारण चांदी की कीमत में मजबूती का रुख रहा।
बाजार सूत्रों के मुताबिक शादी के मौसम के कारण आभूषण विक्रेताओं द्वारा खरीदारी के कारण सोने व चांदी की मांग में तेजी के कारण इनकी कीमतों में मजबूती का रुख रहा। उनका कहना है कि अमूमन विश्व बाजार के रुख से ही स्थानीय बाजार में सोने व चांदी की कीमत तय होती है लेकिन मौसमी मांग के कारण विश्व बाजार का रुख बेअसर नजर आया।
लंदन में सोने की कीमत में प्रति औंस 6.11 डॉलर की गिरावट देखी गयी। इसकी कीमत 887.14 डॉलर प्रति औंस रही। जून माह के लिए सोने के वायदा बाजार में भी प्रति औंस 6.40 डॉलर की गिरावट देखी गयी। जबकि चांदी की कीमत में यह गिरावट 15.5 सेंट्स रही। स्थानीय बाजार में स्टैंडर्ड सोना व आभूषण की कीमत प्रति दस ग्राम 15 रुपये मजबूत हुई।
स्टैंडर्ड सोने की कीमत 11,780 रुपये प्रति दस ग्राम देखी गयी तो आभूषण के भाव प्रति दस ग्राम 11, 630 रुपये के स्तर पर पहुंच गये। नयी खरीदारी के कारण चांदी में भी प्रति किलो 390 रुपये की मजबूती देखी गयी और इसकी कीमत 22,800 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी।
लेकिन चांदी की साप्ताहिक डिलिवरी में प्रति किलो 360 रुपये की गिरावट देखी गयी। इसके भाव प्रति किलो 22,350 रुपये रहे। चांदी के सिक्कों की कीमत में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत खरीदारी के स्तर पर 26,500 रुपये रही तो बिक्री के स्तर पर इसकी कीमत 26,600 रुपये देखी गयी।