सरकार ने आज 16 उर्वरक कंपनियों को 4, 000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए ताकि किसानों को कम कीमत पर उर्वरक मुहैया कराने से कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके।
14 साल के विशेष बॉन्ड पर 6.20 फीसदी की कूपन दर है। बॉन्ड का सबसे बड़ा हिस्सा इंडियन फार्मर्स फर्टिलाईजर कोआपरेटिव लिमिटेड को जारी किया गया। इसे कुल बॉन्ड में से आधे से ज्यादा हिस्सा मिला।
इसे 2,106 करोड़ रुपये का बांड मिला। अन्य कंपनियों में चंबल फर्टिलाईजर एंड केमिकल्स लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, गुजरात स्टेट फर्टिलाईजर्स एंड केमिकल्स आदि हैं।