अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉकिस्टों ने भारी बिकवाली की और इस वजह से भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 300 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़ककर 12450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
व्यापारियों ने कहा कि त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन के बावजूद खरीदार बाजार से दूर रहे। खरीदार सोने में और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। डॉलर की मजबूती के चलते लंदन के बाजार में सोने का भाव एक महीने के अंदर न्यूनतम स्तर पर आ गिरा है।
लंदन में सोना 16.60 डॉलर प्रति आउंस गिरकर 755.05 डॉलर प्रति आउंस पर आ पहुंचा। बुधवार की कीमत 11 सितंबर के बाद न्यूनतम स्तर पर है। दूसरी ओर स्टॉकिस्ट की तरफ से खरीदारी के कारण चांदी में 130 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई और यह 17730 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची।