कारोबारियों के मुनाफा कमाने और इसके भंडार में वृद्धि होने के चलते मंगलवार को एल्युमिनियम के वायदा भाव में 1.11 फीसदी की कमी आयी है।
वैश्विक बाजार में हो रही मुनाफाखोरी के प्रभाव में एल्युमिनियम का कारोबार भी आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई सौदे के लिए एल्युमिनियम की कीमत में 1.80 रुपये की कमी आयी और यह 127.20 रुपये से 125 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच दौड़ने के बाद 124.80 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हो गया।
जून में डिलीवर होने वाले सौदे में भी 1.40 रुपये की कमी आयी और यह 125 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि लंदन मेटल एक्सचेंज के भंडार में 10,425 टन की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई और यह 10.39 लाख टन तक जा पहुंचा है। इसी के चलते वायदा बाजार में एल्युमिनियम की कीमत में यह कमी हुई है।
लंदन मेटल एक्सचेंज में इसकी कीमत में 43 डॉलर प्रति टन की कमी आयी है और यह 2,995 डॉलर प्रति टन तक जा पहुंचा है। दिल्ली के एक कारोबारी ने बताया कि एल्युमिनियम के भंडार में वृद्धि होने से इसकी कीमत में गिरावट आयी है।