बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरह देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने भी दिवाली के दिन मुहुर्त कारोबारी सत्र का आयोजन करने का फैसला किया है।
एमसीएक्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 28 अक्टूबर को शाम 6 से 7.30 बजे के बीच सभी जिंसों यानी कृषि, धातु और एनर्जी के सभी वायदा अनुबंधों में मुहुर्त कारोबार होगा।
यही नहीं एमसीएक्स ने क्लाइंट कोड में सुधार के लिए कारोबार खत्म होने के बाद 5 मिनट का अतिरिक्त समय देने का भी फैसला किया है।