गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में जनवरी महीने में सोने के उत्पादन में मात्रा के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले 16.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कुल मिलाकर यानी मात्रा और रकम दोनों के हिसाब से देखें तो इसमें पिछले साल के मुकाबले 10.7 फीसदी की गिरावट रही। इस दौरान गैर-सोने यानी दूसरी धातु का उत्पादन 9.6 फीसदी गिरा।
2007 में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 225.64 बिलियन रैंड की धातुएं बेचीं, जो एक साल पहले के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह सोने की बिक्री में 7.1 फीसदी का उछाल आया और यह 38.99 बिलियन के स्तर पर रहा।