अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती तेल की कीमतों और सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों को हो रहे घाटे के चलते परेशान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को स्थिति पर चर्चा की।
बैठक में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के अलावा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव टी.के. नायर भी थे।
तेल कंपनियों को उम्मीद थी की कीमतें बढ़ाने पर फैसला होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पेट्रोलियम मंत्री देवड़ा ने उम्मीद जताई की अगले एक-दो दिनों में कीमतों के बारे में फैसला ले लिया जाएगा।