विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की खबरों के बीच कारोबारियों द्वारा अपना भंडार कम करने से आज वायदा बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग दो फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल महीने का कच्चा तेल सौदा 1.96 फीसदी घटकर 2446 रुपए प्रति बैरल पर रह गया। इसमें 4743 लाट के लिए कारोबार हुआ। मई सौदा भी 1.52 फीसदी घटकर 2 598 रुपए प्रति बैरल पर आ गया जिसमें 444 लाट के लिए कारोबार हुआ।
वायदा बाजार में अगस्त महीने का सौदा भी 1.70 फीसदी गिरकर 2891 रुपए प्रति बैरल रह गया। इसमें केवल एक लाट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि न्यूयार्क में मई डिलीवरी वाला कच्चा तेल सौदा भी 1.36 फीसदी घटकर 49.69 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
