अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है।
गत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई।
यूरो के मुकाबले यूएस डॉलर में लगातार गिरावट आने से तेल कीमतों पर खासा प्रभाव पड़ा है।
इसी वजह से तेल की कीमतों में उछाल आया।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने इस बात की चेतावनी दी थी कि आर्थिक विकास की गति मंद पड़ने के कारण तेल की मांग घटने के संकेत मिल सकते हैं।