मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में धनिया की कीमत हर रोज एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को धनिया वायदा सर्किट के लपेटे में आ गया।
और तो और इस जिंस का कारोबार भी सातवें आसमान पर था। यहां धनिया वायदा में कुल 120 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। एमसीएक्स के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (बिजनेस डिवेलपमेंट) संजीत प्रसाद ने कहा कि दक्षिणी राज्यों से त्योहारी मांग निकल रही है, लिहाजा इसकी कीमतें उठान पर है।
एक कारोबारी ने बताया कि नई फसल फरवरी से पहले नहीं आने वाली, इसलिए भी इसकी कीमत थमने का नाम नहीं ले रही। संजीत प्रसाद के मुताबिक, शुक्रवार को धनिया का सितंबर वायदा 10586 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ और इसमें 308 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। अक्टूबर वायदा में 313 रुपये की तेजी जबकि नवंबर वायदा में 316 रुपये की तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को धनिया वायदा में कुल 2470 टन का ओपन इंटरेस्ट था।
लेकिन धनिया की मुख्य मंडी कोटा और रामगंज में कारोबारी कहते हैं कि उनके यहां काम ठप पड़ा हुआ है। धनिया की बढ़ती कीमत को देखते हुए लोग अभी खरीदारी से बच रहे हैं। कोटा मंडी में मौजूद फालोडी ट्रेडर्स के मालिक महावीर गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को यहां धनिया (बादामी) की कीमत 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल केस्तर पर रही जबकि ईगल वेरायटी 10200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर। उधर, रामगंज मंडी में कारोबारी अंकित सावला ने बताया कि यहां धनिया (बादामी) की कीमत 9800 रुपये प्रति क्विंटल पर रही जबकि ईगल ब्रांड 9875 रुपये प्रति क्विंटल पर।