राज्य सरकार को मुंह चिढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के सीमेंट उत्पादकों ने सीमेंट की कीमतें 10 रुपये प्रति बोरी बढ़ा दी है। यह एक महीने के भीतर दूसरी बढ़ोतरी है।
पिछले महीने कीमतों में 28 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले महीने सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में सरकार ने उत्पादकों से बातचीत की थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। सीमेंट उत्पादकों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह मांग और आपूर्ति में अंतर का होना है।
