केंद्र सरकार ने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की है। इससे पहले मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के इस उपक्रम (पीएसयू) के निजीकरण को मंजूरी दी थी। बिक्री के तहत पीएसयू में प्रबंधन नियमंत्रण को भी हस्तातंरित किया जाएगा। यह कंपनी सरकारी क्षेत्र की कंपनी एमएसटीसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली कंपनी है। एफएसएनएल का गठन 1979 में हुआ था। यह देश में इस्पात मिल कंपनियों के लिए कबाड़ के प्रसंस्करण में विशिष्ट इस्पात मिल सेवा प्रदाता है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने अक्टूबर, 2016 में एफएसएनएल में एमएसटीसी के स्वामित्व वाली अपनी समूची हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए सैद्घांतिक मंजूरी दी थी। इच्छुक खरीदारों को अभिरुचि पत्र 5 मई तक जमा कराना होगा और बोलियों की प्रति 12 मई तक जमा करानी होगी। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की ओर से जारी किए गए प्रारंभिक सूचना ज्ञापन के मुताबिक बोली 25 मई को खुलेगी और चयनित बोलीदाताओं को सूचित किया जाएगा।
