वर्तमान वित्त वर्ष में 15 दिसंबर तक देश कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा कारोबार 35.52 फीसदी बढ़कर 35,08,769 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान मंदी के कारण मांग में आई कमी से कृषि जिंसों का कारोबार 31.77 फीसदी गिरा।
वायदा बाजार आयोग की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दौरान कृषि जिंसों का वायदा कारोबार पिछले साल के 6,16,250 करोड़ रुपये से गिरकर 4,20,464 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच देश के 23 एक्सचेंजों में एक साल पहले के मुकाबले कारोबार 27.68 फीसदी बढ़कर 192562 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सोया तेल, आलू, चना और रबर के वायदा कारोबार पर लगी पाबंदी खत्म होने के बाद इस पखवाड़े में कृषि जिंसों के वायदा कारोबार में बढ़त देखी गई। इस दौरान एनसीडीईएक्स, एमसीएक्स और एनबीओटी में अकेले सोया तेल में 3200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
एनसीडीईएक्स, एमसीएक्स और एनबीओटी में इस दौरान सोया तेल में क्रमश: 1480, 1434 और 328 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। जिन चार जिंसों के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाई गई थी, उन पर से 30 नवंबर को पाबंदी हटाई गई और एक्सचेंजों में 4 दिसंबर से कारोबार शुरू हुआ।
महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार ने इन चारों जिंसों के वायदा कारोबार पर मई में पाबंदी लगा दी थी। इन जिंसों के दोबारा कारोबार शुरू होने के बाद से अब तक एफएमसी ने विभिन्न एक्सचेंजों के 12 अनुबंधों को मंजूरी दी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियामक ने एनबीओटी के तीन अनुबंध (जनवरी से मार्च) को ही मंजूरी दी है।1-15 दिसंबर वाले पखवाडे में देश के अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स का कारोबार 1,73,218 करोड़ रुपये का हुआ
जबकि कृषि जिंसों के वायदा कारोबार में अग्रणी स्थान रखने वाले एनसीडीईएक्स में इस दौरान 14779 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस दौरान अहमदाबाद स्थित एनएमसीई में 2141 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
क्षेत्रीय एक्सचेंजों में इंदौर स्थित नैशनल बोर्ड ऑफ ट्रेड, जो मुख्य रूप से सोया तेल के कारोबार से जुडा है, में 1603 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
एमसीएक्स में कच्चा तेल, सोना और चांदी में वॉल्यूम के लिहाज से सबसे ज्यादा कारोबार हुआ। फरवरी 2009 के सोना वायदा की कीमत एक दिसंबर को सर्वाधिक 13092 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
इस दौरान सोने में कुल 88294 करोड़ रुपये के अनुबंध हुए। एमसीएक्स में कच्चा तेल का टर्नओवर 35970 करोड़ रुपये का रहा जबकि चांदी का कारोबार 26547 करोड़ रुपये का हुआ।