मौजूदा सीजन में यूरोप को होने वाले अंगूर के निर्यात में तकरीबन 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि जर्मनी और नीदरलैंड जैसे देशों ने अपने कीटनाशक अवशेष स्तर में तो बीच सीजन के दौरान ही संशोधन कर दिया है।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के निदेशक एस. दवे के मुताबिक, अंगूर की इस साल पिछले साल के 2,500 पेटियों की तुलना में 3,000 पेटियां यूरोप को निर्यात की गई है। अंगूर की इस एक पेटी में तकरीबन 15 टन अंगूर आते हैं।
देश से फलों के निर्यात के मुख्य गंतव्य यूरोप में पिछले साल के 37,500 टन की तुलना में 07-08 में 45,000 टन का निर्यात होने का अनुमान जताया जा रहा है।