अब सोने में छोटा वायदा कारोबार संभव हो पाएगा। ऑनलाइन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने कम से कम 10 ग्राम तक के सौदे की सुविधा पेश की है।
मंगलवार को सुबह 11.30 बजे अप्रैल के लिए सोने का वायदा भाव प्रति 10 ग्राम 2.12 फीसदी कम होकर 13,214 रुपये पर पहुंच गया।
फरवरी और मार्च की डिलीवरी सौदे में भी कमजोरी दिखी और यह क्रमश: 12233 और 13214 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
मालूम हो कि छोटे वायदा सौदे के तहत 24 कैरेट सोने का अधिकतम ऑर्डर परिमाण 10 किलोग्राम है।
