सोने की कीमतों में गिरावट, MCX पर भाव 52,500 के नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:11 AM IST

 कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों (स्पेक्युलेटर) द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव (futures rate) 111 रुपये की गिरावट के साथ 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 111 रुपये या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 5,272 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,761.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

First Published : November 21, 2022 | 2:03 PM IST