आटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स उत्तरी क्षेत्र में अपने वाहनों को बेचने के लिए डीलरशिप जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स ने दक्षिण भारत के कई शहरों में अपना रिटेल नेटवर्क शुरु किया हुआ है। यह काफी सफल भी हुआ है। यह रिटेल नेटवर्क टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी कोनकर्ड मोटर्स की देख
कोनकर्ड मोटर्स दक्षिण के महानगरों बेंगलूरु
, चेन्नई और हैदराबाद में टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटरों और रिटेल स्टोरों को देखती है। दक्षिण में खोले गए रिटेल स्टोर्स की तर्ज पर ही टाटा मोटर्स ने उत्तर भारत में अपने रिटेल स्टोर्स की श्रृंखला शुरु की थी।
हालांकि स्टोर्स के कुछ खास सफल न होने के बाद इन्हें बंद कर दिया गया। टाटा मोटर्स के उत्तरी क्षेत्र के मैनेजर जलज गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस क्षेत्र में डीलर शिप मॉडल अच्छा काम कर रहा है और कंपनी की यहां भविष्य में रिटेल चेन खोलने की कोई योजना नहीं है।
गुप्ता ने यह भी बताया कि टाटा मोटर्स स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल
(एसयूवी ) के भारतीय बाजार में लगभग 19 फीसदी हिस्सा रखता है जबकि उत्तर भारत में यह बढ़कर 21 फीसदी हो जाता है। गुप्ता ने कहा, ‘हम बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी गड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहे है।हमें उम्मीद हैं कि एसयूवी गड़ियों जैसे सफारी, सूमों विक्टा और सूमों ग्रांडे की खरीददारी बढ़ने पर हमारी बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी।‘ कं पनी ने अपनी नई गाड़ी को मार्के ट में उतारने से पहले ब्राडिंग के लिए सशक्त योजना बना रखी हैं। इस योजना में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट माध्यमों के जरिए प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्र्स को यात्री वाहनों की बिक्री में भी जोरदार बढ़ोतरी का अनुमान है।