इस वक्त हर कोई यही मानकर चल रहा है मंदी की हालत में ऑटो उद्योग की हालत बेहद पतली है। इसका मतलब यह नहीं कि हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें और आपको बेहतरीन कार और बाइक के बारे में जानकारी ही देना बंद कर दें।
हम आपको पांच शानदार मशीनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पूरे ट्रेंड को ही बदल कर रख दिया। अगर आपने इनको खरीदने के लिए भारी भरकम निवेश किया है तो इस मुश्किल वक्त में आप इनकी खूबियों को लेकर अच्छा महसूस कर सकते हैं। अभी तक इनको नहीं खरीदा है तो अब खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। चलिए, यह सिलसिला शुरू करते हैं।
शेव्रोले स्पार्क
मैं आपसे इसकी तारीफ क्यों करूंगा? मैं एकदम ईमानदारी से आपको बताऊंगा। छोटी कारों में शेव्रोले की स्पार्क लाजवाब है। बाजार में जितनी भी छोटी कारें मौजूद हैं, स्पार्क उनमें सबसे खूबसूरत नजर आती है।
खासतौर से युवाओं की छवि के साथ कार मेल खाती है। बाहर से तो यह मनमोहक नजर आती ही है, कार के अंदर का डिजाइन भी बेहद शानदार है। ज्यादा ट्रैफिक में भी कार आसानी से निकल जाती है और पार्किंग में भी कोई दिक्कत नहीं आती। लेकिन कार में चार लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं।
इंजन को लेकर भी स्पार्क कोई शिकायत का मौका नहीं देती। अब सवाल यह उठता है कि बुरे वक्त में यह कार अच्छी क्यों है? यह हर वक्त और दौर की कार है। खरीदने के लिहाज से भी यह कार किफायती है। इसमें 3 साल या फिर एक लाख किलोमीटर (जो पहले हो जाए) की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा और भी फायदे इसके खरीदारों को मिल रहे हैं।
तेल को लेकर भी कार आपकी जेब में ज्यादा सेंध नहीं लगाती है। एक लीटर में कार तकरीबन 15 किलोमीटर (शहर के अंदर और हाइवे दोनों पर) तक चलती है। इसके पुर्जे भी अपेक्षाकृत सस्ते ही हैं। इस तरह से भी आपकी बचत ही होती है।
एक और मजे की बात कि छोटी होने की वजह से इसकी धुलाई के लिए भी आपको ज्यादा नहीं खर्च करना पड़ेगा। इस तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं कि 800 सी.सी. के छोटे इंजन वाला एलपीजी से चलने वाला मॉडल भी जल्द ही बाजार में आ सकता है।
आप स्पार्क खरीदकर काफी बचत कर सकते हैं। अगर स्पार्क की कोई बुराई नजर आती है तो यह वही है जो जनरल मोटर्स की लगभग सभी कारों में दिखती है। वह है कंपनी की कारों की उम्मीद से कम’रीसेल वैल्यू’। लेकिन यह बात केवल बुरे वक्त में ही नहीं बल्कि हर दौर में नजर आती है। दिल्ली में स्पार्क की एक्स शो रूम कीमत 2.66 लाख रुपये है।
-पाब्लो चटर्जी
फिएट मिलिसेंटो 1100
फिएट की यह कार वास्तव में क्लासिक है जो आसानी से मिल जाती है। यह बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं है। सही मायनों में आप कम खर्च करके एक शानदार इतिहास वाली कार के मालिक होने का गौरव हासिल कर सकते हैं।
आप इसे रोजमर्रा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं सप्ताहांत पर आपके पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर जाने के लिए भी यह एकदम मुफीद है। इसकी खास तरह की बनावट कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकती है। अपने दौर की पहचान रही इसकी बनावट आजकल की कारों के मुकाबले कहीं अलग है।
इसके अलावा इसका चार सिलेंडर वाला मोटर ट्रैफिक में भी सहूलियत देता है। इसका रखरखाव भी जेब पर बहुत ज्यादा भारी नहीं पड़ता। मिलिसेंटो आराम के मामले में भी पूरी तरह खरी उतरती है। आपको 20,000 रुपये में भी यह मिल सकती है। लेकिन 40,000 से 50,000 के बीच में अच्छी कार मिल जाएगी। और उससे भी शानदार कार के लिए भी आपको छह अंकों में भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
-श्रीनिवास कृष्णन
यामाहा एफ जेड 16
इसका लुक बेहद शानदार है। भारतीय सड़कों पर यह दूसरी बाइकों के मुकाबले बहुत जुदा नजर आती है। इसको चलाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आती। आप एफजेड 16 पर बहुत ज्यादा मस्ती कर सकते हैं। लेकिन इस पर दो ही लोग बैठ सकते हैं।
बुरे वक्त में यह क्यों है अच्छी? यह आपको बुरा दौर भुलाने में मदद करेगी क्योंकि इसको चलाने वाले पर नजरें तो ठहर ही जाती हैं। जहां तक ईंधन खपत की बात है तो अगर आप हमारी ही तरह ड्राइव करते हैं तो यह इस मामले में अपनी श्रेणी की सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी से तीन गुना आगे है। इसके साथ आप ट्रैफिक में फंसने की बात तो दिमाग से निकाल ही दीजिए।
उम्मीद है कि आप एफ जेड वन को खरीदने में कामयाब हो जाएंगे या कम से कम आर वन तो खरीद ही लेंगे। जहां तक स्टाइल की बात है तो आज भी इसका कोई जवाब नहीं है। देश भर में इसकी एक्स शो रूम कीमत 65,000 रुपये है। सच कहें तो अपनी श्रेणी में यह सबसे सस्ती है। इस तरह की नई बाइक खरीदना किसी पुरानी कार खरीदने से बेहतर है।
-कार्तिक वारे
होंडा सिविक हाइब्रिड
इसके बारे में मैं क्या सिफारिश करुं? आप इसी कीमत पर होंडा एकॉर्ड भी ले सकते हैं और थोड़े पैसे और खर्च करके डीएसजीयुक्त पसाट भी खरीद सकते हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसे फैसले से आप क्या संदेश दे पाएंगे। अगर आपके पास यह कार होगी तो दोस्तों के बीच कहने के लिए बहुत कुछ होगा।
आप दो मोटर और बैटरी वाली इस कार के बारे में काफी तारीफ कर सकते हैं। यह डी सेगमेंट की कार डिजिटल उपकरणों से भी लैस है। अब आप पूछेंगे कि मंदी के इस बुरे दौर में भी यह कार कैसे बेहतर है?
दरअसल होंडा ने भी समय की नजाकत को पहचान कर ही इस कार को लॉन्च किया है। होंडा ने दिल्ली में एक्स-शोरूम की कीमत में सवा आठ लाख रुपये की कमी की है। यह ऑफर निश्चित तौर पर लुभावना है लेकिन यह ऑफर केवल दिसंबर महीने के अंत तक के लिए ही होगा। यह कार पहले के मॉडल स्टैंडर्ड 1.8 की तुलना में 10 फीसदी बेहतर माइलेज भी देती है।
आप इसके माइलेज को 20-25 फीसदी बढ़ा भी सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप एक महीने में 1,000 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं तो एक महीने में सीधे तौर पर ईंधन के 1,000 रुपये बचा लेंगे। सिविक में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से कम रफ्तार पर बैटरी का इस्तेमाल होता है। फिलहाल दिल्ली में होंडा सिविक की एक्स शोरुम कीमत करीब 13 लाख है।
– रोहिन नागरानी
ऑडी क्यू 7 3.0 टीडीआई
पूंजीवाद का एक बुनियादी सिद्धांत यह है कि अगर लोग अच्छी चीजों को नहीं खरीदते हैं तो अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं होता है। भारत में इससे बड़ी कार आपको नहीं मिल सकती है। इस कार की तुलना तो आप किसी दूसरी कार से कर ही नहीं सकते।
यह डीजल मोटर वाली कार है और आप इसे ड्राइव करते हुए खुद को बेहद सुरक्षित महसूस करेंगे। इस कार की पिछली सीट के साथ ज्यादा सीट भी लगाई गई है आप पूछेंगे कि जब मंदी के कारण समय इतना बुरा चल रहा है तो यह कार कैसे बेहतर है?
आप अपनी कंपनी को चलाने के लिए बैंक लोन पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह जरूर थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन अगर आप ऑडी क्यू 7 के लिए बैंकर के पास जाएंगे तो कोई भी आपको लोन देने से मना नहीं करेगा। इस कार में आठ एयरबैग है।
कई लोगों को तो यह अंदाजा भी नहीं होगा कि क्यू 7 कार सस्ते डीजल से ही चलती है। बेहद सावधानी से चलाने पर 10 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है। ऑडी क्यू 7 कभी भी पुरानी नहीं पड़ सकती है। यह शायद ऑडी का पहला एसयूवी है जिसे बेहद क्लासिक कार का दर्जा दिया गया है। इस कार की मुंबई में एक्स शोरुम कीमत है 75 लाख रुपये।
– बिजॉय कुमार