Market Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलकअक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपील
अन्य समाचार अब रपये का सही मूल्य दर्शा रही है विनिमय दर : चिदंबरम
'

अब रपये का सही मूल्य दर्शा रही है विनिमय दर : चिदंबरम

PTI

- November,21 2013 4:53 PM IST

दूसरे दक्षिण एशियाई प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, हमें लगता है कि रपये की विनिमय दर आज पहले से बेहतर है और हमें विश्वास है कि उतार-चढ़ाव और सट्टेबाजी काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई है।

उन्हांेने कहा, विनियम दरांे मंे इस साल मई से अगस्त के दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा। इसके कारण सब जानते हैं। इससे कई मुद्राएं प्रभावित हुईं।

चिदंबरम ने कहा कि रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये हैं, जिनमें से कुछ निश्चित रूप से आपात उपाय हैं। एक बार उतार-चढ़ाव थमने के बाद इनमंे से कुछ कदमांे को वापस लिया जाएगा।

इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान डालर के मुकाबले रपया 30 प्रतिशत टूटा था। 28 अगस्त को यह अपने सर्वकालिक निचले स्तर 68.85 प्रति डालर पर आ गया। हालांकि उसके बाद से रपया सुधर रहा है। सुबह के कारोबार मंे यह 62.94 प्रति डालर पर चल रहा था।

संबंधित पोस्ट