यह नए विमान के समक्ष पेश आ रही समस्याओं की कड़ी में नयी घटना है । इसमें सबसे पहली शुरूआत बैटरी में आग लगने की घटना के साथ हुई थी जिसके बाद दुनियाभर में ड्रीमलाइनर को चार महीने तक संचालित नहीं किया गया। जुलाई में फिर से हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक खाली विमान में आग लग गयी थी ।
भाषा नरेश