एनडीएमए उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, भारतीय मौसम विभाग ने ही फैलिन की स्थिति का काफी अहम और सटीक पूर्वानुमान लगाया । इसकी सूचना के आधार पर सभी इंतजाम किए गए जिससे नुकसान को कम करने में मदद मिली ।
कम नुकसान का श्रेय लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मची होड़ के बाबत रेड्डी ने कहा, खबरों में जैसा बताया गया है, ऐसे दावे कोई नहीं कर रहा । पर यह एक तथ्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने संकट के दौरान मिलकर काफी बेहतर काम किया ।
रेड्डी ने कहा कि यूं तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस वक्त विदेश दौरे पर थे जब चक्रवात तेजी से ओडि़शा तट की तरफ बढ़ रहा था पर उन्हें लगातार हालात से अवगत कराया जा रहा था ।
उन्होंने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी स्थिति को लेकर काफी चिंतित थीं जबकि गृह एवं रक्षा मंत्रालय ने आपदा के असर को कम करने के लिए वक्त रहते जरूरी कदम उठाए ।