यूनाईटेड के स्टार खिलाड़ियों पर गिर सकती है मोरिन्हो की नराजगी की गाज
| PTI / April 17, 2018 | | | | |
यूनाईटेड को अपने ही मैदान पर अंक तालिक में सबसे निचले पायदान पर चल रहे एल्बियोन के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जो विरोधी टीम की तीन महीने में पहली जीत थी।
यूनाईटेड की इस हार के साथ चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब भी जीत लिया।
इस हार से नाराज मोरिन्हो ने अपने खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि दो हफ्ते पहले सिटी को हराने के बाद उन्होंने बाकी मैचों को पर्याप्त तवज्जो नहीं दी।
मोरिन्हो अब बोरनेमोथ के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच और शनिवार को वेम्बले में टोटेनहैम के खिलाफ होने वाले एफए कप सेमीफाइनल के लिए टीम चुनते हुए कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘रोटेशन सही शब्द नहीं है। अगर मैं किसी खिलाड़ी को बोरनेमोथ के खिलाफ खिलाता हूं और वह शानदार खेलता है तो वह सेमीफाइनल खेलेगा।’’
|