सीबीआई ने जिश्नुस की मौत की जांच अपने हाथ में ली
| PTI / January 13, 2018 | | | | |
उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने सीबीआई को इस सनसनीखेज मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।
सीबीआई की तिरुवनंतपुरम इकाई ने शीर्ष अदालत के पांच दिसंबर के आदेश के अनुसार आगे की जांच के लिये कल एर्नाकुलम के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष फिर से दर्ज प्राथमिकी सौंपी थी।
सीबीआई ने प्राथमिकी में किसी को भी आरोपी के तौर पर नामजद नहीं किया है।
इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र जिश्नुस प्रणय पिछले साल जनवरी में त्रिस्सूर के पमबाडी स्थित नेहरू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर के हॉस्टल में फांसी से लटकता पाया गया था।
|