बीएसई का सूचकांक 34,192.65 और निफ्टी 10,480.60 के स्तर पर | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली April 13, 2018 | | | | |
शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 91.52 अंक का इजाफा हुआ और यह 0.27 प्रतिशत बढ़कर 34,192.65 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी आज के कारोबार में बढ़त बनाई और यह 21.95 अंक या 0.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,480.60 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 160.69 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.47 प्रतिशत बढ़कर 34,101.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कल के कारोबार में बढ़त बनाई थी और यह 41.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,458.65 के स्तर पर बंद हुआ।
|