राजमार्ग घोटाले की जांच जल्द | शिशिर प्रशांत / देहरादून May 21, 2017 | | | | |
उत्तराखंड सरकार ने रविवार को कहा कि वह जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग 74 घोटाले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी। बड़े चेहरों को बचाने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को तीसरा पत्र लिखेगी और उधमसिंह नगर जिले में हुए कथित घोटाले की जांच की मांग करेगी, जहां भूमि अधिग्रहण में 300 करोड़ रुपये का घपला हुआ है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता कौशिक ने कहा कि हम किसी बड़े आदमी को नहीं बचा रहे हैं, हमारी सरकार ने पहले ही इस घोटाले को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। कौशिक की प्रतिक्रिया तब आई है, जब विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश ने एनएच 74 घोटाले की सीबीआई जांच धीमी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस घोटाले से जुड़े कुछ बड़े लोगों को बचाना चाहती है। हृदयेश ने गुरुवार को कहा था, 'अब तक सिर्फ 2 सरकारी कर्मचारी निलंबित कि ए गए हैं। मेरा मानना है कि सरकार किसी बड़े व्यक्ति को इस मामले में बचाना चाहती है।'
इस साल मार्च में शपथ ग्रहण के बाह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार के मामले में उनकी सरकार कोई कोताही नहीं बरतेगी और उन 6 वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें 3 उप जिलाधिकारी भी शामिल हैं, को निलंबित कर दिया था, जिनके नाम इस कथित घोटाले में आए थे। रावत का यह कदम राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम माना गया था। रावत ने पहले ही यह घोषणा की है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी। कौशिक ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं, अगर कोई घोटाला सामने आता है तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे।
|