उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बाजार सपाट बंद, पावर ग्रिड में 4 फीसदी उछाल | बीएस संवाददाता / April 19, 2017 | | | | |
बेंचमार्क सूचकांक बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट स्तर पर बंद हुए, जिनमें पूरे दिन उतार-चढ़ाव बना रहा। इसकी वजह यह थी कि निवेशक कंपनियों की आमदनी कमजोर रहने को लेकर सतर्क बने रहे। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच भू-राजनैतिक तनाव बढऩे और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के एच1-बी वीजा कार्यक्रम की समीक्षा के फैसले से शेयर बाजार चिंतित और अनिश्चितता की स्थिति में रहे। 2 बजे सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 29,305 पर था, जबकि निफ्टी 9 अंक गिरकर 9,096 पर था। बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में व्यापक बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। एसऐंडपी बीएसई मिडकैप और एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप क्रमश: 0.5 फीसदी और 0.4 फीसदी बढ़त पर थे।
बीएसई सेंसेक्स 17 अंक की बढ़त के साथ 29,336 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 8 अंक गिरकर 9,103 पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांकों की तुलना में व्यापक बाजार बेहतर प्रदर्शन रहा। एसऐंडपी बीएसई मिडकैप और एसऐंडपी बीएसई स्मॉलकैप क्रमश: 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। मार्केट ब्रेड्थ धनात्मक मगर कम रहा। एक्सचेंज पर 1,246 शेयरों में गिरावट और 1,574 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 176 शेयरों की कीमतों कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
बीएसई सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयर पावर ग्रिड, अदाणी पोट्र्स, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स रहे, जबकि एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प एचयूएल और ओएनजीसी सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर रहे।
|