बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के बाद पर्याप्त स्टाक होने के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हो गई।
कमजोर निर्यात मांग के कारण कालीमिर्च की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 330..450 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।
इलायची छोटी खंड में चित्तीदार, कलर रोबिन, बोल्ड और एक्स्ट्रा बोल्ड की कीमत 80 रपये तक की गिरावट के साथ क्रमश: 600..750 रपये, 600..700 रपये, 650,..750 रपये और 800..900 रपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।
लौंग की कीमत 20 रपये की गिरावट के साथ 600..720 रपये पर बंद हुई।
कलौंजी और मेथी दाना की कीमत 100..100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,400..9,400 रुपये और 3,100..4,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
जावित्री लाल की कीमत 900..1,000 रपये के मुकाबले घटकर 880..980 रपये प्रति किग्रा रह गई।
पोस्तादाना :तुर्की, म.प्र...राजस्थान और कश्मीरी: के दाम 30 रुपये तक की गिरावट के साथ क्रमश: 320..350 रुपये, 320..400 रुपये और 350 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।
लाल मिर्च और हल्दी की कीमत 300 रपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,500..12,000 रुपये और 7,300..13,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
अधिक उत्पादन की उम्मीदों के कारण जीरा सामान्य और जीरा बेहतरीन क्वालिटी की कीमत भी 100 ..100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 12,600..13,100 रुपये और 16,600..17,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।