पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग
अन्य समाचार कमजोर रख से चुनिंदा मसालांे मंे गिरावट
'

कमजोर रख से चुनिंदा मसालांे मंे गिरावट

PTI

- May,05 2013 10:43 AM IST

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के बाद पर्याप्त स्टाक होने के कारण कारोबारी धारणा कमजोर हो गई।

कमजोर निर्यात मांग के कारण कालीमिर्च की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 330..450 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

इलायची छोटी खंड में चित्तीदार, कलर रोबिन, बोल्ड और एक्स्ट्रा बोल्ड की कीमत 80 रपये तक की गिरावट के साथ क्रमश: 600..750 रपये, 600..700 रपये, 650,..750 रपये और 800..900 रपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

लौंग की कीमत 20 रपये की गिरावट के साथ 600..720 रपये पर बंद हुई।

कलौंजी और मेथी दाना की कीमत 100..100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,400..9,400 रुपये और 3,100..4,100 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

जावित्री लाल की कीमत 900..1,000 रपये के मुकाबले घटकर 880..980 रपये प्रति किग्रा रह गई।

पोस्तादाना :तुर्की, म.प्र...राजस्थान और कश्मीरी: के दाम 30 रुपये तक की गिरावट के साथ क्रमश: 320..350 रुपये, 320..400 रुपये और 350 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

लाल मिर्च और हल्दी की कीमत 300 रपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,500..12,000 रुपये और 7,300..13,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

अधिक उत्पादन की उम्मीदों के कारण जीरा सामान्य और जीरा बेहतरीन क्वालिटी की कीमत भी 100 ..100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 12,600..13,100 रुपये और 16,600..17,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

संबंधित पोस्ट